मध्यप्रदेश/रतलाम/ग्वालियर – नए कृषि बिल के विरोध में मध्यप्रदेश के रतलाम के सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इसी दौरान वो एसडीएम कामिनी ठाकुर पर भड़क गए थे, उसका धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था।
दरअसल, ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक भड़क गए थे। एसडीएम खुद ज्ञापन लेने नहीं आई उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन लेने भेज दिया। इसी बात से विधायक नाराज हो गए और उन्होंने एसडीएम को बुलाने की मांग की। फिर जब एसडीएम कामिनी ठाकुर आईं तो विधायक ने उन पर भड़ास निकाल दी। विधायक गहलोत ने कहा, 'आप हमें कुछ समझते ही नहीं, मैं विधायक हूं.' विधायक ने एसडीएम से कहा कि आप महिला हैं पुरुष अधिकारी होता तो कॉलर पकड़कर देता ज्ञापन।
अब इस मामले में बीजेपी सांसद और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कांग्रेस विधायक पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार हमारी मातृशक्ति का अपमान किया जा रहा हैं। रतलाम की एक कर्त्तव्यनिष्ठ महिला अधिकारी के साथ कांग्रेस विधायक द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अक्षम्य है, और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं।