सभी खबरें

मध्य प्रदेश : भाजपा सांसद की दादागिरी, IAS अफसर को जिंदा गाड़ देने की धमकी

रीवा के भाजपा सांसद ने खुलेआम IAS अफसर को दी जिंदा गाड़ने की धमकी

मैं नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जिंदा दफना दूंगा : भाजपा सांसद 

हाल ही में मध्य प्रदेश के रीवा से दो बार के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा विवादित बयान जारी किया गया है | जिसके अनुसार, भरी सभा में सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक आईएएस अधिकारी को जिंदा गाड़ देने की धमकी दी है | दरअसल, जनार्दन मिश्रा ने रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर  भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं | इसके तहत, जनार्दन मिश्रा का कहना है कि वो कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोद कर सभाजीत यादव को उसमें जिंदा गाड़ देंगे |

बीजेपी सांसद द्वारा खुले मंच में धमकी देते हुए कहा गया है कि मैं नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जिंदा दफना दूंगा | अगर मैं समय पर ना पहुंच सकूं तो ये काम आप सब करना | भाजपा सांसद ने कहा कि सब लोग कुदाल और कुल्हाड़ी घर में नुकीली करके रखवा लो, जब निगम आयुक्त पैसे मांगने आएंगे, तो गड्ढा खोदकर उसी में डाल देना और दफनाने के बाद मुझे सूचना देना | अगर तुम लोगों को डर लगे तो कब्र पर मेरा नाम दफ्ती में लिखकर छोड़ देना, इससे देश में नाम होगा कि एक सांसद है, जिसने रीवा में आयुक्त को दफनाया है | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button