बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी ये अहम ज़िम्मेदारी, कांग्रेस में हड़कंप
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर हैं। कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियां इस चुनाव को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं हैं। इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) ने दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।
दरअसल, पार्टी की निगाहें इस समय ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) की 16 सीटों के साथ साथ मालवा अंचल (Malwa-Anchal) की 5 सीटों पर भी हैं। और इन्ही 5 सीटों की ज़िम्मेदारी पार्टी ने कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी हैं। कैलाश बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से गिने जाने है, और उनका मालवा निमाड में खासा प्रभाव हैं।
बीजेपी नेता को पांच सीटों सांवेर, बदनावर हाटपिपल्या, आगर और सुआसरा सीट का जिम्मा सौंपा गया हैं। इन पांचों सीटों पर कैलाश सभी को साधकर बीजेपी उम्मीदवारों को जीताने का काम करेंगे। बता दे कि प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) के कांग्रेस (Congress) में जाने के बाद बीजेपी का यह अहम दांव माना जा रहा हैं। बीजेपी के इस मास्टरस्ट्रोक ने कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी हैं।