मध्यप्रदेश/ग्वालियर – हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों वो अपने विधानसभा क्षेत्र के गली मोहल्ले और बाजारों को खुद सेनेटाइज कर रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बता दे कि वो ग्वालियर कर कोरोना प्रभारी भी हैं।
इसी बीच ग्वालियर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने उनको पत्र लिखा हैं। साथ ही अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि मंत्री जी आपका काम सड़क पर सेनेटाइजेशन करने का नहीं है आपका काम लोगों की जान बचाने का है उसे कीजिये।
भाजपा नेता ने कहा कि सेनेटाइजेशन का काम नगर निगम का है उन्हें ही सौंप दें, ये समय मरीजों की जान बचाने का हैं। आप इतने व्यस्त हैं कि कोरोना संकट में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने की फुर्सत नहीं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमें कोरोना की तीसरी लहर का सामना ना करना पड़े, फिर भी ग्वालियर में चिकित्सा तंत्र को और अधिक कारगर बनाने की जरुरत हैं।