ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें
BJP विधायक ने खुलेआम दी मेडिकल ऑफिसर को धमकी!

निवाड़ी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान होते ही तैयारियों ने भी गति पकड़ ली हैं। इसी बीच निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक का, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते हुए नजर आ रहे है कि एंबुलेंस जल्द बुलवाओं, अगर मरीज को कुछ हो गया तो मैं तुम्हारे ऊपर 302 का मुकदमा लिखवा दूंगा।
मेडिकलअधिकारी पर कई दिनों से मरीजों का इलाज सही तरह से न किए जाने का आरोप ; वहीं अगर किसी को एंबुलेंस की जरूरत पढ़ती थी तो उसे टाल दिया जाने का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से बीमार था और आज उसकी हालत गंभीर होने के चलते विधायक ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.के.जैन पर गुस्सा कर धमकी दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।