चांद में दाग हो सकता है, लेकिन सिंधिया की ईमानदारी पर किसी को शक नहीं – भाजपा नेता
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को पार्टी ने घेरे में लिया हुआ हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ उनके सभी समर्थक भी पार्टी की राडार में हैं। हालही में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा निशाना साधा था। सज्जन वर्मा ने उप पर भाजपा (BJP) में शामिल होने के 400 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया। साथ ही उन्हें दोगले खूब का बताया।
सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान के बाद प्रदेश में गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ हैं। इसी बीच सिंधिया समर्थक भाजपा नेता मनोज पाल सिंह यादव (Manoj Pal Yadav) ने उनके इस बयान पर जोरदार पलटवार किया।
मनोज पाल सिंह यादव (Manoj Pal Yadav) ने आरोप लगाने वाले सज्जन वर्मा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में एक चपरासी का ट्रांसफर भी बिना पैसे के लेनदेन के नहीं हुआ और अभी हाल ही में जब घोटाले खुलेंगे तो करोड़ों के टेंडर में हुए भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि एक बार चांद में दाग हो सकता है लेकिन सिंधिया (Scindia) की ईमानदारी पर किसी को शक नहीं।
गौरतलब है कि सज्जन सिंह ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का दामन थामने के एवज में सिंधिया ने भी बीजेपी से 400 करोड़ रूपये लिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वे दोगले खून के है और उन्होंने पार्टी से बगावत करके एक बार फिर 1857 की क्रांति में लक्ष्मीबाई (Laxmibai) के साथ हुई गद्दारी के सिंधिया परिवार (Scindia Family) के इतिहास को ही दोहराया हैं।