मोदी के मंत्री सिनेमा से ही नहीं शादी-ब्याह से भी लगा लेते है मंदी का हिसाब,फिर से आया बेतुका बयान

देश की आर्थिक मंदी पर जिस तरह से केंद्र सरकार के मंत्रियो के बयान आ रहे है. उससे लगता है कि सरकार के मंत्री इकोनॉमिक्स को वाकई में मोदीनोमिक्स समझ बैठे है. इस बार रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने मंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार का बचाव करते हुए खा कि देश में लोग शादियाँ कर रहे हैं तो फिर मंदी कहाँ है.

सुरेश अंगडी के इस बयान के बाद ट्रोलर समुदाय के खेमे में ख़ुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर मंत्री की खूब आलोचना हो रही है. देखिये कुछ झलकियाँ- 

लोग शादी कर रहे है तो आर्थिक संकट कैसा❓- बीजेपी के रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगडी का बेतुका बयान

मंदी और आर्थिक संकट को लेकर बेतुके बयान देने का सिलसिला बीजेपी के नेताओं की तरफ से कम होने का नाम नहीं ले रहा है 😡 pic.twitter.com/YWUYhbY231

— Bhai Jagtap (@BhaiJagtap1) November 16, 2019

Shaadi and economy! @sifydotcom cartoon #EconomicSlowdown pic.twitter.com/rZx3Lgrobe

— Satish Acharya (@satishacharya) November 16, 2019

बता दें कि सुरेश अंगडी कर्नाटक के बेलगवी से लोकसभा सांसद है.

Exit mobile version