बीजेपी नेता सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज, बोले- लापता विकास मॉडल वाली सरकार ने कुछ नहीं किया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस सरकार ने विकास का एक ‘लापता’ मॉडल शुरू किया जिसमें घर, बिजली, पानी, अनाज- हर सुविधा लापता थी और आज जब चुनाव का समय आया है, तो यह लोग विदेशी पक्षी की तरह ठंड में अपना बसेरा करने यहाँ आ गए है।
बीजेपी नेता ने कहा कि, इन लोगों ने जनता के लिए न कभी काम किया है न कभी करेंगे। इनक मकसद हमेशा कुर्सी रही है, पर भाजपा का लक्ष्य रहा है ‘जनता का विकास’। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने चुनावी दौरे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के कोलारस विधानसभा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी महेंद्र रामसिंह यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।
आमसभा के दौरान सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार ने शिवपुरी के विकास को हमेशा अपनी प्राथमिकता माना है। क्षेत्र में सिंधिया परिवार द्वारा किए गए विकास कार्यों की गिनती करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक शिवपुरी का निर्माण मेरे पूर्वज महाराजा माधो राव सिंधिया प्रथम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में करवाया था।