BJP नेता ने मंच से ही दिया इस्तीफा: देखें VIDEO
भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी सरकार की विकास यात्रा का दौर चल रहा है। इसी बीच यात्रा के BJP नेता ने मंच से ही इस्तीफा दे दिया। बीजेपी नेता महेशचन्द्र राल्ही ने कहा कि मैंने कुछ साल पहले नगर पंचायत से हैंडपंप को लेकर RTI के ज़रिये जानकारी मांगी थी। फिर जानकारी दी गई कि 2005 से लेकर 2022 तक एक भी हैंडपंप नहीं लगा है। मैंने इसको लेकर चर्चा की तो उन्होंने ब्राह्मण समाज और कर्मचारियों को गाली दी। इसलिए मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूँ और आज बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ।
पूरा मामला रीवा जिले के मऊगंज का है, जहां विकास यात्रा निकाली गई। मऊगंज में भाजपा के जिला मंत्री नेता महेशचन्द्र राल्ही ने विकास यात्रा के मंच में कहा कि तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष महेश पटेल के खिलाफ मऊगंज में हैंडपंप संबंधी समस्या को लेकर आरटीआई लगाई थी। आज जब उन्होंने एक बार फिर इस मुद्दे पर महेश पटेल से बात की, तो उन्होंने सभी ब्राह्मण कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों को गाली दी। इसलिए मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने खुले मंच से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। मंच पर बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी मौजूद थे, जब जिला मंत्री ने इस्तीफे की घोषणा की। विधायक के हाथों से जिला मंत्री ने इस्तीफा थमाया और चलते बने। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।