बयानबाज़ी! कमलनाथ ने भी बचपन में चड्‌ढी ही पहनी होगी, वह पजामा पहनकर तो पैदा नहीं हुए होंगे – कैलाश विजयवर्गीय 

भोपाल : मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर सरगर्मी तो बढ़ी ही है, इसके साथ ही बयानबाज़ी का दौर भी तेज़ हो गया है। हालही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कहा था कि वे जब निक्कर पहनते थे मैं राजनीति में आ गया था। उनके इस बयान पर अभी भी सियासत का दौर चल रहा है। 

शुक्रवार को रैगांव में चुनावी सभा लेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने इसको लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि निक्कर पहनने वाले सक्षम नेतृत्व कर रहे तो कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ को दिक्कत हो रही है। कांग्रेस ने वर्षों राज किया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस गरीब-गरीब तो करती रही, लेकिन गरीबी कभी दूर नहीं की। आचार संहिता होने के कारण मैं कोई घोषणा नहीं कर सकता लेकिन दिल में संकल्प है कि क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।

वहीं, कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ ने भी बचपन में चड्‌ढी पहनी ही होगी। वह पजामा पहनकर तो पैदा नहीं हुए होंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है। उनके नेता भी पुराने हैं। उन्हें अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। हम किसी पर भी ऐसी टिप्पणी ना करें कि जब मिले तो आंख से आंख ना मिला सकें।

गौरतलब है कि एक लाेकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है। दोनों दलों के नेताओं ने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया है। दोनों दलों के नेता ताबड़-तोड़ सभाएं कर रहे हैं। बता दे कि इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 2 नवंबर को नतीजे आएंगे। 

Exit mobile version