भोपाल : मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के बाद से ही सियासी दौर चल रहा है। कांग्रेस लगातार सत्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने इस मामलें को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने कहा कि खरगोन में दंगो की घटनाएं हुई हमारे देश की संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है। हमारी संस्कृति जोड़ने की है और भारतीय जनता पार्टी, समाज को बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि खरगोन आईजी से बात की है खरगोन में उन्होंने आश्वासन दिया है कि खरगोन में पूरी शांति है जो बनी रहेगी।
गौरतलब है खरगोन में हनुमान जयंती के दौरान निकाली जा रहीं शोभा यात्रा में हिंसा भड़क उठी थी। जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हुए थे। इसके अलावा कई मकान दुकान भी तबाह हो गई थी।
ऐसे में कमलनाथ ने इस हिंसा को लेकर ऐसा बयान देते हुए सीधे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए है।