किसानों पर सियासत:- भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए कर रही खेती का निजीकरण, किसानों को बना रही बंधुआ मजदूर
किसानों पर सियासत:- भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए कर रही खेती का निजीकरण, किसानों को बना रही बंधुआ मजदूर
मुरैना:- मुरैना में खाट महापंचायत में कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर धावा बोला है उन्होंने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों के लिए खेती का निजीकरण कर रही है वही इस वजह से किसान सिर्फ बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे. किसानों के पास ना तो बीच होगा ना ही खाद.
कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून को किसानों को पहले समझना होगा कि किस तरह से प्रधानमंत्री द्वारा खेती का निजीकरण किया जा रहा है.. दौरान उन्होंने कहा कि गरीब किसान व्यापार के लिए नहीं बल्कि गुजारे के लिए खेती करता है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया कांग्रेस ने बनाया एमएसपी कांग्रेस ने लाई आज सब को खत्म कर भाजपा उद्योगपतियों के लिए खेती का निजीकरण कर रही है.. अब समर्थन मूल्य भी नहीं होगा किसान के पास.. मप्र में गांव गांव शराब मिलेगी लेकिन राशन नहीं मिलेगा..
किसान और सरकार के बीच चल रही है वार्ता:-
इस वक्त किसान और सरकार के बीच वार्ता चल रही है. इससे पहले भी किसान और सरकार के बीच चली वार्ता बेनतीजा रही किसान अपनी मांग पर अड़े रहे पर सरकार कानून खत्म करने को तैयार नहीं सरकार ने कहा है कि उन्हें जिन पॉइंट पर परेशानी हो उन पॉइंट को वह सामने रखें उसमें संशोधन करने का प्रयास किया जाएगा पर कृषि कानून खत्म नहीं होगा.