भाजयुमो का इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

भाजयुमो का इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा का मध्यप्रदेश में ग्वालियर, इंदौर, मुरैना, जबलपुर में जबरदस्त प्रदर्शन सरकार के खिलाफ देखने को मिला है। हल्ला बोल प्रदर्शन में सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया गया आरोप। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन कमलनाथ सरकार के खिलाफ किया है, इसमें आरोप लगाया गया है कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं को लेकर जो वादे किए थे, वह वादे पूरे नहीं हुए हैं। साथ ही मुरैना और इंदौर में पुलिस व कार्यकर्ताओं की भी जमकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। लेकिन स्थिति धीरे-धीरे कंट्रोल कर ली गई। ग्वालियर में यह प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के सामने हुआ। इंदौर में भी काफी उग्र प्रदर्शन नजर आ रहा था। आपको बता दें कि हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इंदौर में मौजूद थे। पुलिस ने वाटर कैन और बैरिकेड के माध्यम से जैसे-तैसे हालात सुधारे और वही मुरैना की बात करें तो मुरैना में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली। गौरतलब है कि प्रदेश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। जिसमें युवा मोर्चा का यह साफ तौर पर आरोप है कि सरकार ने युवाओं से जो वादा किया था। वह वादा वो पूरा नहीं कर पा रही है। इसी के तारतम्य में यह प्रदर्शन हो रहा है। इंदौर में एक समय स्थिति ऐसी बन गई जब पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण किया जा सका। साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

Exit mobile version