
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ भाजपा कांग्रेस भी पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए दोनों ही प्रमुख दल अपने-अपने प्रत्याशियों और काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट को खास टिप्स देंगे। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां भी कर ली हैं।
कांग्रेस ने अपने सभी 230 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए राजधानी भोपाल में 26 तारीख को बैठक रखी है। इसके लिए उन्हें भोपाल बुलाया गया है। इस ट्रेनिंग कैम्प में सभी प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रत्याशियों के साथ एजेंट्स को भी टिप्स दिए जायेंगे।
भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी काउंटिंग की तैयारियों को लेकर बीजेपी ऑफिस में बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए। बैठक में मतगणना को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए रणनीति बनाई गई।