BJP के राज में बिल्डर की दबंगईः बीच रास्ते पर बनाई दीवार, आना-जाना हुआ बंद, जानिए पूरा मामला
उज्जैन। मध्यप्रदेश में आये दिन गुंडागर्दी के कई मामले सामने आ रहे हैं। तब भी पुलिस प्रशासन ऊपर कार्रवाई नहीं कर रहा है। ताजा मामला उज्जैन जिले के विस्थापित मोती नगर से सामने आया है। जहाँ एक बिल्डर की दबंगई सामने देखने को मिली। बिल्डर ने आम रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी है जिससे ग्रामीणों का आना जाना तक बंद हो गया। इस मामले को लेकर कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूरन सीढ़ी लगाकर आना -जाना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बंद होने से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीढ़ी के माध्यम से बच्चे स्कूल जाते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। मामले को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ग्रामीणों की समस्या को देखने गांव पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।