आदर्श आचार संहिता में मंत्री बिसाहूलाल कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन, जनता को पैसे बांट कर बटोरना चाहते हैं वोट
आदर्श आचार संहिता में मंत्री बिसाहूलाल कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन, जनता को पैसे बांट कर बटोरना चाहते हैं वोट
जबलपुर/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने घोषित कर दी थी जिसके बाद ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में आचार संहिता लगा दी गई है इसी बीच मंत्री बिसाहूलाल सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जनता के बीच जाकर उन्हें रुपए बांट रहे हैं. मंत्री बिसाहूलाल सिंह रुपए बांटकर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं और इस तरह से वह जनता का वोट बनवाना चाहते हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर अब कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हुई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आदर्श आचार सैयदा में इस प्रकार नोट बांटना कानूनन अपराध है कांग्रेस नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर कार्रवाई की जाए.
बता दें कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी हैं.