बाग:- अस्पताल मे अव्यवस्थित खड़े बाईक के कारण 108 वाहन व एंबुलेंस से मरीजों को लाने मे हो रही कठिनाई

बाग:- अस्पताल मे अव्यवस्थित खड़े बाईक के कारण 108 वाहन व एंबुलेंस से मरीजों को लाने मे हो रही कठिनाई

बाग/मनीष आमले:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाग में आसपास के क्षेत्र से 91 गांवों के मरीज अस्पताल पहुचते है । मरीज़ो को गावो से 108वाहन और एम्बुलेंस लाती है। वहीं कई  मरीज मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुचते है । यह मरीज अपनी मोटरसाइकिल सीधे परिसर में जहॉ वहॉ खडे कर देते है । परीसर में अव्यवस्थित पार्किग  होने के कारण इन खडे बाईक वाहनो से स्टाफ़ एवम पैदल मरीजो को चलना मुश्किल हो जाता है साथ ही कभी कभी  इमरजेंसी मरीजों को 108 वाहन मे लाने पर गंभीर स्थिति बनती है  गार्ड को मोटरसाइकिल वालो को अस्पताल में ढूंढकर लाकर मोटरसाइकिल हटाना पड़ता है । ऐसी स्थिति में 108 और एम्बुलेंस को 20-20 मिनट तक गेट पर खड़े रहना पड़ता है । और गंभीर मरीजो को गेट से ही स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ता है ।जबकि अस्पताल के पार्किग के लिए पर्याप्त जगह है  ।लेकिन यहां ठेलो वालो ने अतिक्रमण कर रखा  है । तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी श्री कनेस जी ने अतिक्रमणों हटा दिए थे । लेकिन फ़िर से ठेले लगाकर प्लास्टिक की पन्नी बांधकर अतिक्रमण कर लिया गया है| किसी भी दिन यह अव्वस्थित पार्किंग के कारण लाये गये  इमरजेंसी मरीज के साथ अनहोनी घटना घट सकती है अत: बाग की जनता को प्रशासन से उचित कार्रवाई की दरकार है|

Exit mobile version