Patna: Burka Not Allowed वाले फैसले पर RJD ने कहा ये तालिबानी फैसला है

पटना। JD Womens College ने अपने नए फैसले के तहत मुस्लिम छात्राओं के बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है. नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है.

द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज प्रशासन ने कहा कि यदि बुर्का पहनकर छात्राएं कॉलेज आई तो उन्हें 250 रुपये का जुर्माना देना होगा.

इस निर्णय पर कॉलेज की ओर से कहा गया कि समान ड्रेस कोड़ के कारण ऐसा किया गया है.

इस फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तालिबानी फैसला है. इसे वापस लिया जाए.

Exit mobile version