ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों से

बिहार : टूट सकता है JDU-BJP गठबंधन, बन सकती है नई सरकार, CM नीतीश ने सोनिया गांधी से की बात, हलचल तेज़

बिहार : बिहार में जल्द ही नई सरकार देखने को मिल सकती है। खबर है कि JDU-BJP गठबंधन टूट सकता है, 11 अगस्त तक दोनों अलग हो सकते हैं और राज्य में फिर JDU और RJD की सरकार बन सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
भाजपा से नाराज़ चल रहे है। बताया जा रहा है कि वो राज्य में बिहार के BJP नेताओं से भी नहीं मिल रहे हैं। इतना ही नहीं बीते कुछ महीने में नीतीश ने कई अहम बैठकों से दूरी बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सरकार चलाने में फ्री हैंड नहीं मिल रहा है।
बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसद और विधायकों को अगले दो दिन में पटना पहुंचने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश ने सोनिया गांधी से टेलीफोन पर बात की। हालांकि, सरकार के भविष्य को लेकर JDU नेताओं ने कोई आधिकारिक बात नहीं कही है।
उधर, RJD भी इसी नक्शेकदम पर है। उसने सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंगलवार को ही तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

माना जा रहा है कि NDA सरकार को लेकर नीतीश कुमार आज ही कुछ फैसला ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button