बड़ी खबर : भोपाल में 100 के पार पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, आज मिले इतने मरीज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आए दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। आज राजधानी भोपाल में 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले। भोपाल में अब मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई हैं। 

मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते भोपाल को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं। कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं कर पाएगा न ही बाहर जा सकेगा। 

इधर, विदिशा में मरीजों की संख्या 13 हो चली हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने विदिशा शहर में कर्फ्यू लगा दिया हैं। जबकि इंदौर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 पहुंच गई हैं। यहां 23 संक्रमितों की अब तक मौत हो गई हैं। जबकि पूरे प्रदेश में अब तक 35 लोग अपनी जान गांव चुके हैं। 

इन सब के अलावा देवास में तीन, खरगोन- बड़वानी में दो-दो, शाजापुर और धार में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की गई। 

Exit mobile version