बड़ी ख़बर – सहकारिता निरीक्षक के घर लोकायुक्त ने मारा छापा, 15 लाख कैश समेत कई दस्तावेज बरामद
मध्यप्रदेश/उज्जैन – मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां लोकायुक्त की टीम ने सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के यहां छापेमार कार्यवाई की हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक सम्पत्ति मामले में की गई हैं। लोकायुक्त की टीम निर्मल राय के आवास और फार्म हाउस पर ये कार्यवाई कर रहीं हैं।
जानकारी के अनुसार निर्मल राय के सेठी नगर स्थित घर और दुकान सहित चार स्थानों पर छापे के तहत सर्चिंग की जा रही हैं। जांच में बडी बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता हैं।
खबर है कि इस छापेमार दौरान 15 लाख रुपये से अधिक कैश, एक कार, चार मोटरसाइकिल और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल कार्यवाही जारी हैं।
बता दे कि लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय और इनकी पत्नी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की दो धाराओं में प्रकरण दर्ज करके यह कार्यवाही शुरू की हैं।