श्रीनगर – भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। घाटी पर सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। इसी बीच एक मुठभेड़ की खबर सामने आई हैं।
बताया जा रहा है की आज सुबह करीब 7.30 बजे, 2 संदिग्ध व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर के बटोटे में आतंकियों ने NH 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकरी के अनुसार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की खबर हैं।
बता दे कि बस ड्राइवर ने निकटतम सेना चौकी को सूचना दी। जिसके बाद क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तुरंत दोनों व्यक्ति के पास पहुंची। हालांकि जब टीम वहां पहुंची तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। खबरों के अनुसार ऑपरेशन अब भी जारी हैं।