भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की खाली पड़ी 27 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। अब कांग्रेस प्रचार करने की कवायद में जुट गई है, और इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया हैं।
कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार की नीति रीति से लेकर उपचुनाव के मुद्दों को प्रचार प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाने की कोशिश में जुटी है। कांग्रेस पार्टी जनता तक अपने 15 माह में किये गए कामों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये देगी, साथ ही भाजपा ने किस तरह चुनी हुई सरकार गिराई जनता को बताने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी।
कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर गतिविधियां बढ़ाने और उसका दायरा बढ़ाने की सलाह दी हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के एक्सपर्ट ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं.
इतना ही नहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली से आए नेताओं ने कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को उपचुनाव में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर टिप्स दिए।
बता दे कि पार्टी अब न्यूज़ चैनलों पर होने वाली बहस में हिस्सा लेने वाले प्रवक्ताओं को भी ट्रेनिंग देने का काम करेगी और पार्टी यह तय करेगी कि किस बहस में किस विषय पर कौन से प्रवक्ता शामिल होंगे। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की एक टीम फैसला करेगी।