बड़ा खुलासा : 6 जिलों में 26 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की पुष्टि, 20 लाख का इलाज मुफ्त, ग्वालियर-भिंड में दर्ज हुई FIR

भोपाल : केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को विभिन्न अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाती है। कोरोना काल के दौरान भी बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड धारकों ने अस्पतालों से मुफ्त में सेवाएं ली। लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि कई लोगों ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर विभिन्न अस्पतालों में लाखों रुपए का इलाज मुफ्त करवा लिया। 

बताया जा रहा है कि अभी तक 6 जिलों में 26 फर्जी कार्ड बनाने की पुष्टि हुई है, जिनके जरिए लगभग 20 लाख रुपए का इलाज हुआ है। यह रकम सरकार से अस्पताल प्रबंधन को मिल चुकी है। 

आयुष्मान भारत निरामयम, मप्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग चौधरी ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही इसकी जांच शुरू कर दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों को जांच के दायरे में लिया गया है। जिसमें अभी तक 6 जिलों में 26 फर्जी आयुष्मान कार्ड पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि जिन्होंने मुफ्त इलाज का फायदा लिया, वे पात्र हैं या नहीं।

वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने ऐसे आयुष्मान कियोस्क संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का अभियान शुरु कर दिया है। ग्वालियर और भिंड में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 
 

Exit mobile version