भोपाल : शुक्रवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में बड़ा फ़ैसला लिया गया। जिसके तहत अब MP में 17 हाईवेज पर निजी वाहनों को एक अप्रैल से टोल टैक्स नहीं देना होगा। मप्र सड़क विकास निगम के तहत 17 मार्गों पर यूजर्स फ्री कलेक्शन टोल टैक्स लेने की मंजूरी दी गई। अब इन मार्गों पर सिर्फ व्यावसायिक वाहनों से ही टोल लिया जाएगा।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की करीब 200 सड़कों का सर्वे किया था। जिसमें यह बात सामने आई कि टोल टैक्स के रूप में 80% राशि वाणिज्यिक वाहनों से मिली है। जबकि निजी छोटे वाहनों से सिर्फ 20% पैसा मिलता है। इससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था कि यदि निजी वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी जाती है तो यात्रियों को सुविधा होगी और राजस्व का अधिक नुकसान नहीं होगा।
इन 17 हाईवेज पर नहीं लगेगा Toll
- पन्ना-अजयगढ़ मार्ग
- तिलवारी-चारगांव-गोटेगांव मार्ग
- मोहनपुर-बेहट-मऊ मार्ग
- उज्जैन-मक्सी मार्ग
- आष्टा-कन्नोद मार्ग
- मुरार-चितोरा मार्ग
- महुआ-चुवाही मार्ग
- सनावद-खरगोन मार्ग
- शाजापुर-दुपाड़ा-कानड़- पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा मार्ग
- डबरा – भितरवार- हरसी मार्ग
- रीवा-बंकुड्या-सेमरिया मार्ग
- परसोना-महुआ-बरखा मार्ग
- खिटकिया बीनागंज मार्ग
- कटनी-विजयराघवगढ़ बरही मार्ग
- बदनावर थांदला मार्ग