Big breaking : WCCB और STF उड़ीसा की बड़ी कार्यवाही, उड़ीसा के देवगढ़ में तेंदुए की ख़ाल, दांत नाख़ून पंजे सहित पूरा जबड़ा किया बरामद

Big breaking : WCCB और STF उड़ीसा की बड़ी कार्यवाही, उड़ीसा के देवगढ़ में तेंदुए की ख़ाल, दांत नाख़ून पंजे सहित पूरा जबड़ा किया बरामद

22 मार्च को दो अपराधी काले बैग में बारकोड, जिला देवगढ़ उड़ीसा में वन्य जीव से संबंधित प्रतिबंधित सामानों की बिक्री में लगे हुए पाए गए

काले बैग में तेंदुए की खाल उसके चारों पंजे उसके ऊपर नीचे के दोनों जबड़े पूरे दांतो के साथ बरामद
इस संपूर्ण कार्यवाही में  snake helpline उड़ीसा एनजीओ ने विशेष सहयोग प्रदान किया
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
21 मार्च 2021 को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र को अपने मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिनांक 22 मार्च 2021 को स्थान बारकोड, जिला देवगढ़ उड़ीसा में वन्य जीव से से संबंधित प्रतिबंधित सामानों का बिक्री में लगे हुए हैं उच्च अधिकारियों द्वारा इस सूचना को एसटीएफ उड़ीसा के द्वारा साझा किया गया तथा संयुक्त टीम का गठन किया गया।

मोटसाइकिल में दो अपराधी काले बैग में
तेंदुए की ख़ाल ,नाख़ून और जबड़े को बेचने की फ़िराक़ में थे, जिन्हें सायुंक्त टीम ने दबोचा

दिनांक 22 मार्च 2021 को सुबह 7:00 बजे के आसपास दोषियों को एक मोटरसाइकिल पर काला बैग रखें हुए बारकोड जिला देवगढ़ में देखा गया। टीम के रोकने पर उन्होंने भागने की कोशिश की जिसे वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो( वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो) तथा  एसटीएफ उड़ीसा की टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया।

टीम ने जब काला बैग खोला तो देखकर रह गई दंग
जब अपराधियो को बैग खोलने के लिए कहा गया तो पहले उन्होंने मना कर दिया फिर उसके बाद में खोल कर दिखाया तो पूरी टीम दंग रह गई उसमें लेपर्ड तेंदुए की खाल व उसके दांत नाखून पंजे व पूरा जबड़ा रखा हुआ था जिसे अपराधी बेचने की फ़िराक़ में थे ,जो अब टीम ने बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जब्त सामान प्रथम श्रेणी में आता है 
अधिकारियों की माने तो ,अपराधियो के काले 
बैंग से जो तेंदूए की खाल उसके चारों पंजे उसके ऊपर नीचे के दोनों जबड़े पूरे दांतो के साथ बरामद किए गए है यह सब प्रथम अनुसूची में आते है, और  मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।  प्रतिबंधित वन्य जीव सामान और दोनों अपराधियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है

Exit mobile version