Big Breaking:- सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई कल तक के लिए टली
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :-इस वक़्त की बड़ी खबर यह है की सुप्रीम कोर्ट में अब कल सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी। आज 12:00 बजे से सुनवाई चल रही थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
लगातार सुनवाई में दोनों पक्ष अपनी अपनी बातें सामने रख रहे थे जिसके बाद यह सुनवाई कल तक के लिए टल गई है. बीजेपी नेता अदालत में गुहार लगाकर कांग्रेस सरकार के बहुमत का परीक्षण जल्द करवाने की मांग कर रहे हैं.इस सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी पर यह सुनवाई अब कल तक के लिए टल गई है। भाजपा का पक्ष रखने वाले मुकुल रोहतगी ने कहा कि अगर जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत बागी विधायकों से मिलना चाहते हैं तो उन बागी विधायकों को कोर्ट के समक्ष पेश कर सकते हैं। अब कहीं ना कहीं कमलनाथ सरकार को 1 दिन का समय और मिल गया है। अब देखना है कि कल की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में और क्या क्या होगा।