BIG BREAKING: खंडवा लोकसभा सीट से बड़वाह कांग्रेस विधायक, बीजेपी में हुए शामिल 

बड़वाह/प्रियंक केशरवानी:-  मध्य प्रदेश में 4 सीटों के उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका देने के लिए भाजपा पूरी तैयारी कर चुकी है। अभी तक कयास  लगाए जा रहे थे. लेकिन अभी बड़ी खबर आई बड़वाह में सीएम शिवराज की सभा में  खंडवा लोकसभा सीट में बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला सभा में साथ आये है जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बिरला बीजेपी में शामिल हो चुके है। 

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका उपचुनाव के 6 दिन पूर्व ही बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान आखिर क्या होंगे खंडवा के परिणाम क्या बिरला समर्थक बीजेपी को दिलाएंगे खंडवा की सियासत। 

 

Exit mobile version