सभी खबरें

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, पकड़े गए 10 हजार के ईनामी बदमाश। 

जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:–  मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोपाल बिहार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले किराना कारोबारी अखिलेश अग्रवाल सहित क्षेत्र के अन्य घरों में चोरी करने वाले तीन और शातिर नकबजनों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 18 तोला सोने के जेवर, दो देशी पिस्टल, 31 नग जिंदा कारतूस बरामद किए है, तीनों पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात के अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. यह बात तो तय है कि कोतवाली थाना पुलिस क्षेत्र में हुई वारदातों को पकडऩे में नाकाम ही रही है। 

बताया गया कि गोपाल बिहार निवासी अखिलेश अग्रवाल 19 जुलाई को घर में ताला लगाकर अपनी बहन के घर इलाहाबाद गए थे, इस दौरान घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, इस मामले में कोतवाली पुलिस के हाथ खाली ही रहे, जिसपर पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम को चोरों को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी, जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में 9 आरोपियों को पकड़कर चोरी का माल बरामद किया। वहीं तीन आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हे पकडऩे के लिए दस-दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयासरत रही. इस दौरान खबर मिली कि तीनों आरोपी दुर्गेश पटैल के तुलसी नगर कमल बारात घर के सामने आए है, जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों को पकड़ लिया, तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 18 तोला सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगद, दो पिस्टल, 31 कारतूस मिल है. वहीँ मामला कायम कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button