सीधी : भूसे की आड़ में किया जा रहा था रेत का अवैध परिवहन

सीधी, सिहावल

सीधी जिले में रेत के अवैध परिवहन के लिए कारोबारियों द्वारा अलग-अलग नुस्खे प्रयोग किए जाते हैं। पुलिस चौकी सिहावल अंतर्गत गत वर्ष जहां सफारी वाहन से रेत परिवहन का मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी।

वहीं मंगलवार को यहां भूसे की आड़ में मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए 3825 से रेत का अवैध परिवहन किए जाने का मामला सामने आया है। हलांकि रेत कारोबारी की यह चालाकी पुलिस की नजर से बच नहीं पाई और पुलिस ने रेत से लोड वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है। बताया गया कि लॉक डाउन में कृषि कार्य की दी गई छूट का फायदा उठाते हुए रेत कारोबारी द्वारा मिनी ट्रक में रेत लोड कर उसके ऊपर पॉलीथीन की परत चढ़ाई गई थी, साथ ही बांस बल्ली के सहारे ट्रॉली को काफी ऊंचा कर दिया गया था, जिससे यह प्रतीत हो कि वाहन में भूसा लोड है। लेकिन रेत कारोबारी के इस मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया जब पुलिस ने मुखविरों से प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए वाहन को रूकवाकर वाहन की ट्राली में चढ़ाई गई पॉलीथीन की परत को हटवाया तो उसमें अवैध रेत लोड पाई गई। सूत्रों की मानें तो लिलवार में बने गौसाले मे भूसा पहुंचाने का टेंडर भी उक्त वाहन संचालक को मिला हुआ है। जिसका फायदा उठाते हुए वाहन संचालक द्वारा भूसे की आड़ में रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।बहरहाल सिहावल पुलिस चौकी द्वारा रेत से लोड वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला खनिज विभाग को प्रेषित किया गया है।

Exit mobile version