live -भोपाल मेट्रो का नाम “भोज मेट्रो” करने पर विधायक आरिफ़ मसूद ने जताई आपत्ति,कहा पहले से ही सब भोज के नाम पर है

भोपाल मेट्रो का नाम “भोज मेट्रो” करने पर विधायक आरिफ़ मसूद ने जताई आपत्ति,कहा पहले से ही सब भोज के नाम पर है
भोपाल मेट्रो के नाम पर विधायक आरिफ़ मसूद ने जताई आपत्ति,कहा पहले से ही सब भोज के नाम पर है ॥
भोपाल – प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम कमलनाथ आज भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं। सीएम कमलनाथ का ये कार्यक्रम एमपी नगर जोन 1 में गायत्री मंदिर के पास हो रहा हैं।
बता दे कि भोपाल मेट्रो परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो चूका हैं। इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ के साथ मंत्री जयवर्धन सिंह, मंत्री पीसी शर्मा महापौर आलोक शर्मा मौजूद हैं।
प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा -भोपाल मेट्रो का नाम “भोज “मेट्रो होगा,
यह राजा भोज की नगरी हैं : CM कमलनाथ
CM कमलनाथ का उद्बोधन,मंच पर बोले कमलनाथ ।
- आरिफ मसूद को बोले हाई वोल्टेज नेता।
- 24 घंटे काम करते हैं पीसी शर्मा।
- आरिफ अकील के भोपाल में घर बनवा लेने का जवाब कुछ यूं दिया कमलनाथ ने, भाई आप छिंदवाड़ा में घर बनवा लो,मै भोपाल में बनवा लेता हूं।
दूसरी तऱफ Arif masood का बड़ा बयान-
मुख्यमंत्री कामलनाथ जी भोपाल से मेट्रो का नाम मत छीनो..
राजा भोज के नामपर पहले सब है
- : आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल वादियों से से भोपाल मेट्रो का नाम मत बदलो
- इसे भोज के नाम पर मत करो।
- : इसे भोपाल मेट्रो नाम ही रहने दो
- आरिफ मसूद का विवादित बयान
- कमलनाथ के कहने के बावजूद दे दिया ऐसा
भोपाल मेट्रो के नाम पर विधायक आरिफ़ मसूद ने जताई आपत्ति,कहा पहले से ही सब भोज के नाम पर है ॥