भोपाल में चालान काटने पर इंजीनियर छात्र ने मारा था चाकू, 13 दिन बाद ट्रैफिक एसआइ की मौत

 

भोपाल/स्वाति वाणी:-

7 अगस्त को भोपाल में एक इंजीनियर छात्र ने ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर श्रीराम दुबे को चाकू मार दिया था। जिसके बाद एसआई श्रीराम दुबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में डॉक्टर ने बताया था की वे अब ठीक है। प्रारंभिक इलाज करने के बाद डाक्टर ने उन्हें छुट्‌टी दे दी थी। वह वापस अपने घर आ गए थे। दो दिन बाद अचानक उन्हें दर्द हुआ। इस पर वह एलबीएस अस्पताल पहुंचे। जहां, करीब 10 दिन तक इलाज चला। लेकिन सही समय पर सही इलाज न मिलने पर शुक्रवार सुबह 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया कि उनकी आंत में इंफेक्शन हो गया था।

बता दे की 7 अगस्त को 27 वर्षीय आरोपी इंजीनियर हर्ष मीणा ने ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर श्रीराम दुबे को चाकू मार दिया था। हर्ष मीणा की बाइक को ट्रैफिक क्रेन द्वारा ज्योति टॉकीज क्षेत्र के पास नो पार्किंग क्षेत्र से उठाकर एमपी नगर थाना परिसर ले जाया गया था, जिसके बाद आरोपी हर्ष मीणा एमपी नगर थाने गए और ट्रैफिक एसआई श्रीराम दुबे से मिले, जिन्होंने उनसे वाहन के दस्तावेज दिखाने और 600 रुपये का जुर्माना भी भरने को कहा। चालान कटवाने के बाद हर्ष मीना ने क्राइम ब्रांच थाने के गेट के पास सब-इंस्पेक्टर के सीने के नीचे पेट में चाकू से वार कर दिया था। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version