- नए प्रदेश मुख्य सचिव का जल्द होगा ऐलान
- एम गोपाल रेड्डी का राज्य का अगला मुख्य सचिव बनना लगभग तय
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :– जल्द ही मुख्य सचिव (Chief Secratory) का ऐलान होने वाला है। हांलाकि इनफॉर्मल तरीके से नया मुख्य सचिव चुन लिया गया है पर अभी फॉर्मली ऐलान बाकि है।
उम्मीद है कि बहुत जल्द यानी दो या तीन दिन के भीतर नए मुख्य सचिव का ऐलान कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व एसआर मोहंती (S R Mohanti )मुख्य सचिव थे आपको बता दें कि अब एसआर मोहंती की जगह एम गोपाल रेड्डी (M Gopal Reddy) लेंगे। जल संसाधन के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी का राज्य का अगला मुख्य सचिव बनना लगभग तय है।वर्तमान सीएस एसआर मोहंती 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं।