सभी खबरें

भोपाल : हमीदिया रोड की हालत जर्जर, दो करोड़ रुपए भी मंजूर, लेकिन PWD नहीं करा पा रहा इसकी मरम्मत, क्योंकि

भोपाल : पिछले साल सड़कों की जर्जर हालत के चलते ही CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) बंद हो चुका है। इसे 31 मार्च 2022 को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। बावजूद शहर के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां की सड़कों की हालत नहीं सुधर पाई है। इनमें हमीदिया रोड प्रमुख है। 

हमीदिया रोड राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड समेत पुराने शहर के बाजारों में आने-जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग लोग करते हैं, लेकिन पिछले एक साल से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है। अल्पना तिराहे पर तो करीब 50 मीटर हिस्से से डामर गायब हो चुकी है।

जिसके कारण यहां से गुजरना राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। दुकानदार भी धूल उड़ने से परेशान हैं। वहीं, हमीदिया रोड के भोपाल टॉकीज से रॉयल मार्केट के बीच करीब 4 किलोमीटर हिस्से में कई जगह सड़क उखड़ी हुई है। जबकि, घोड़ा नक्कास, लोहा बाजार, शाहजहांनाबाद एरिये में भी हालत ठीक नहीं है। इन जगहों से नई कोलार लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। 

भारत टॉकीज के सामने, अल्पना तिराहा समेत हमीदिया रोड PWD की है। वहीं, प्रोजेक्ट के चलते PWD करीब 4 km सड़क की मरम्मत नहीं करा पा रहा है, जबकि दो करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं।

दरअसल, सीवेज और पानी की पाइप लाइन की खुदाई होने के कारण पूरी सड़क जर्जर हो गई है। PWD 4 किमी सड़क की मरम्मत कराना चाह रहा है, लेकिन अफसरों को डर है कि मरम्मत के बाद निगम फिर से सड़क की खुदाई न कर दें। ऐसा हुआ तो फिर से सड़क की हालत जर्जर हो जाएगी। PWD नगर निगम की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। ताकि, सड़क की मरम्मत हो और राहगीरों को राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button