भोपाल : मध्यप्रदेश में कुत्तों का आतंक लगातार मचा हुआ है, फिर चाहे वो आवारा हो या पालतू। एक और मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां अब 7 साल की बच्ची को अवधपुरी इलाके के जवाहर नगर में पालतू कुत्ते ने काट लिया।
कुत्ते के कांटने से बच्ची के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद जय प्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इधर, इस मामलें पर बच्ची के पिता में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, उनकी शिकायत पर पुलिस ने पालतू कुत्ते के मालिक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बच्ची हिमांशी रघुवंशी के पिता दयाशंकर रघुवंशी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की – उनके सामने रहने वाले शर्मा जी का पालतू कुत्ता पहले भी कई बार लोगों पर ऐसे हमला कर चुका है। उनसे कुत्ते को बांधकर रखने का कहा गया है, बावजूद इसके वह अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखते।
उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आसपास उनकी बेटी हिमांशी रघुवंशी घर के पास की किराना दुकान से दूध लेकर घर लौट रही थी। तभी शर्मा जी के कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसे वो घायल हो गई।
वहीं दयाशंकर रघुवंशी की इस शिकायत पर पुलिस ने शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।