सभी खबरें

भोपाल : 25 मई से मिलेगी Corona Curfew में ढील! मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब थमने लगी हैं। बीते कुछ दिनों से इस रफ्तार में ब्रेक लगता नज़र आ रहा हैं। इसकी वजह है कोरोना कर्फ्यू। दरअसल, भोपाल में अभी कोरोना कर्फ्यू लागू है जो 24 मई तक रहेगा। इसी बीच ख़बर है कि 25 मई से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में ढील मिल सकती हैं।

हालांकि, 25 के बाद इस कर्फ्यू में कितनी ढील मिलेगी इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया हैं। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू में ढील का फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी करेंगी।

विश्वास सारंग ने कहा जान को बचाना है और जहान को भी संचालित करना हैं। इसलिए सभी जिलों में बनी कमेटी लोगों की राय और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर फैसला करेंगी।

हालांकि, उज्जैन में हुई सीएम शिवराज की बैठक में सीएम ने कहा था कि 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो। 1 जून से धीरे धीरे जिलों को उनलॉक किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button