सभी खबरें

भोपाल: कृषि कानून के विरोध में घुटनों के बल चले किसान, यह देख कर अब आपको लजाना चाहिए सरकार !

भोपाल: कृषि कानून के विरोध में घुटनों के बल चले किसान, यह देख कर अब आपको लजाना चाहिए सरकार !
भोपाल/राजकमल पांडे।
कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में चल रहे प्रदर्षन के समर्थन में अब मध्यप्रदेश के किसान भी आ गए हैं। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए किसान बोर्ड आॅफिस पर एकत्रित हुए किसान इक्टठा होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके उपस्थित हुए। और जब पुलिस ने किसानों को रोका तो किसान घुटने के बल चलने लगे फिर पुलिस किसानों को रोक लिया। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्वकर्ता ने बताया कि किसान नए बिल के विरोध में हैं। बाहर से आए किसानों को प्रशासन ने नीलम पार्क में शिफ्ट कर दिया है। रात को वह वहीं रूके हुए थे. और किसानों के तरफ से कहा गया कि रविवार की रात हम यही रूक कर सोमवार को रणनीति के तहत आंदोलन करेंगे। और उधर दिल्ली में धरने पर बैठे किसान 8 दिसंबर को किए जा रहे भारत बंद एलान कर दिया है। कांग्रेस सहित अन्य संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. तो वही साथ सपाक्स पार्टी ने भी किसानों की मांगों का समर्थन कर आंदोलन में शामिल होने की बात कही है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button