भोपाल रेलवे स्टेशन में जल्द उपलब्ध होंगे, डिस्पोजेबल चादर कंबल

भोपाल : जबलपुर रेलवे मंडल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डिस्पोजेबल चादर कंबल और तकिया का इंतजाम किया है.

यह सुविधा जल्द ही डेढ़ से 2 महीने के भीतर भोपाल रेलवे स्टेशन हो गई मिल जाएगी. जबलपुर रेलवे मंडल ने यह सुविधा जारी कर दी आपको बताने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों से एसी कोच के पर्दे भी हटा दिए गए थे.

रेलवे 4 तरह के डिस्पोजेबल किट चादर कंबल तौलिया का सेट देगा। जिसकी कीमत 50 से ढाई ₹100 तक होगी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में उपलब्ध कराएं आने वाले समय में ट्रेन के अंदर भी यह किट मिलेंगे.

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने बताया है कि इंतजाम सभी रेल मंडलों में की जानी है ऐसा करने से इच्छुक यात्री ट्रेन के सफर के लिए किट खरीद सकेंगे और यात्रा पूरी होने पर चादर कंबल प्लेटफार्म पर उपलब्ध डस्टबिन में डालेंगे..

 पहली किट में एक बेडशीट, एक मास्क, एक सैनिटाइजर होगा, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी।

दूसरी किट में एक बेड शीट एक मास्क एक सैनिटाइजर व एक तकिया होगा, इसकी कीमत ₹100 होगी।

तीसरी किट में एक बेडशीट, एक मास्क, एक सैनिटाइजर, और एक तकिया और कम्बल होगा, जिसकी कीमत 200 रुपए होगी।

चौथी किट में एक बेडशीट, एक मास्क, एक सैनिटाइजर, और एक तकिया और कम्बल होगा जिसकी कीमत 250 रुपये होगी।

वही भोपाल रेल मंडल के आईए सिद्दीकी का कहना है, कि कोशिश कर रहे हैं कि डिस्पोजेबल चादर, कम्बल, तौलिया कवर वाले किट भोपाल में जल्दी उपलब्ध हो जाए। इसके लिए व्यवस्थाए की जा रही है।

Exit mobile version