- अरेरा हिल्स की पहाड़ी पर झाड़ियों में मिला नवजात का शव
- नवजात को पैदा होते ही फेंक दिया गया
- तीन थानों की पुलिस बच्चे की पहचान करने में लगी
भोपाल/स्वाति वाणी:-
राजधानी भोपाल में रविवार को पुलिस को अरेरा हिल्स की पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच प्लास्टिक के अंदर एक नवजात का शव मिला है| पुलिस नवजात के शव को फेंकने वालो की तलाश कर रही है| आला अधिकारियों की जानकारी में मामला सामने आने के बाद पुलिस नवजात की मां की तलाश में लगी है|
पुलिस को जानकारी मिली है की नवजात को पैदा होते ही फेंक दिया गया था| इसलिए पुलिस ने रणनीति बनाकर जहांगीराबाद, एमपीनगर और अरेरा हिल्स के दस अस्पताल को चिन्हित किया है, जहाँ पुलिस पता लगा रही है की अस्पताल में 24 से 72 घंटे में कितनी महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है| जिसकी जानकारी जुटाने के साथ पुलिस मासूम के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है|
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि पुरानी जेल के पास पहाड़ी पर प्लास्टिक के अंदर किसी का शव पड़ा है| पुलिस सूचना के बाद तस्दीक करने के लिए मौके पर पहुंची तो एक नवजात का शव था| पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा| जहां से जानकारी मिली की बच्चा 24 से 72 घंटे पहले पैदा हुआ है, जिसके बाद के बाद पुलिस ने आसपास के तीन थानों की पुलिस को ऐसे बच्चों की पहचान करने में लगा दिया जिनका जन्म इस दौरान हुआ है, जिससे पुलिस आरोपित तक पहुंच सकें जिसने नवजात को लावारिस झोले में फेंक दिया था| इस मामले में पुलिस को डॉक्टर की विस्तार पूर्वक बनाने वाली रिपोर्ट चाहिए| इससे बच्ची की मौत का कारण और उसकी मृत्यु होने का सही समय पता लगाया जा सकें, अभी पुलिस जी-जान से नवजात को फेकने वालो की तलाश में लगी है|