भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिए हैं विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं अब मई जून से शुरू होंगी.
वहीं यह भी कहा है कि जुलाई तक सभी स्नातक और स्नातकोत्तर के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. साथी साथी अभी घोषणा की है कि विश्वविद्यालयों में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं होंगे.
परीक्षा समाप्त होते ही नए सत्र की पढ़ाई आरंभ करा दी जाएगी. राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालय उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.
जिसमें सभी विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन रेगुलर क्लासेस की जानकारी राज्यपाल को दी. ऐसा माना जा रहा है कि लोग डाउन खत्म होने के बाद ही मई के प्रथम सप्ताह से जून के मध्य तक विश्वविद्यालयों ने परीक्षाएं करने की तैयारी बना ली है.