- भोपाल के पॉश कॉलोनी में से हैं अरेरा कॉलोनी
- क्लब और बार खोलने की तैयारी
भोपाल/अंजली कुशवाह: राजधानी भोपाल की सबसे संभ्रात कॉलोनी में अरेरा कॉलोनी का नाम आता हैं. लेकिन अरेरा कॉलोनी के E4 में फार्च्यून बिल्डर के मालिक द्वारा वह एक कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया हैं. इस कमर्शियल काम्प्लेक्स में अब क्लब और बार खोलने की खबर सामने आ रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह क्लब खोलने की तैयारियाँ शुरू हो गयी हैं. जिसके कारण यहाँ के रहवासियो को क्लब से होने वाली परेशानियों को लेकर बेहद नाराज हैं.
व्यापार बढ़ाने की चाहत में ताक पर नियम
मिली जानकारी के अनुसार फार्च्यून बिल्डर के मालिक अजय मोहगॉवकर ने अरेरा कॉलोनी के E4 में फार्च्यून काम्प्लेक्स बनवाया हैं. अब बिल्डर द्वारा इस कमर्शियल काम्प्लेक्स में Molecule Club क्लब और बार खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अजय मोहगॉवकर द्वारा क्लब और बार खोलने की न ही अनुमति ली गयी हैं और न ही बार लाइसेंस. साथ ही इस काम्प्लेक्स में बार और क्लब के साथ-साथ स्विमिंग पूल भी बनाया जायेगा.
कार्यवाही नहीं होने पर होगा आंदोलन
बता दें कि इस अवैध निर्माण को लेकर रहवासियो में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अगर जिला प्रशासन और नगर निगम ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी तो स्थानीय लोगों द्वारा इस मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा. अरेरा कॉलोनी जैसी संभ्रात और शांत माहौल में बार और क्लब खुलने से अशांति और हुड़दंग का माहौल बन जाएगा. जिसके कारण रहवासियो को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं.