- मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 400 मिलियन यूरो के लोन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी है
- मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ईआईबी से 3470.20 करोड़ रुपए के ऋण का प्रस्ताव दिया था
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 400 मिलियन यूरो के लोन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी है. यह लोन ईआईबी यानी यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक से मिलेगा. हालाँकि अभी ऋण की शर्तों के विषय में भारत सरकार और ईआईबी के बीच चर्चा जारी है.
गौरतलब है कि ऋण की शर्तें तय हो जाने के बाद ही ब्याज की दर और ऋण वापसी की समय सीमा तय की जाएगी. इससे पहले भी ईआईबी ने लखनऊ मेट्रो को ऋण दिया था. जिसकी ब्याज दर 0.55% थी. जिसे 20 साल में चुकाया जाएगा. साथ ही इसमें पहले चार सालों के लिए ब्याज नहीं लगेगा. इसी तरह की शर्ते भोपाल मेट्रो के सम्बन्ध में हो सकती है.
बता दें कि मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ईआईबी से 3470.20 करोड़ रुपए के ऋण का प्रस्ताव दिया था.
ऐसी तमाम खबरों को आसानी से समझने के लिये बने रहिए- 'द लोकनीति' के साथ