भोपाल : जल्द शुरू होगी जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच, प्रदेश सरकार ने एम्स प्रबंधन को दिए 1 करोड़ रुपए 

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच की जाएगी। ये बात प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कही। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में जांच शुरू कर दी जाएगी। 

मंत्री सारंग ने बताया कि केंद्र की तरफ से भी हमें पांच मशीनें मिलने वाली हैं। एम्स भोपाल में सरकार की तरफ से बजट आवंटन किया है। इसमें वहां भी जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू होने वाली है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जो प्रोटोकॉल है, उसका पालन कर रहे हैं। जिस स्तर पर सैंपल भेजना है। हम सुचारू रूप से कर रहे हैं।  

बता दे कि भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में कोरोना के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट जल्द शुरू होंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एम्स प्रबंधन को 1 करोड़ रुपए दिए हैं। 

Exit mobile version