भोपाल : लापरवाही की हद हुई पार खतरे को किया जा रहा नजरअंदाज
- गैंट्री के यूनिपोल से हादसे की सम्भावना
भोपाल /निकिता सिंह :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के पास के कोलर में बने गैंट्री के यूनिपोल के लिए स्ट्रक्चर सर्टिफिकेट को नजर अंदाज किया जा रहा है। जबकि पहले ही बाणगंगा के चौराह में इसकी कमी के कारण गैंट्री मौसम बिगड़ने के चलते तेज हवा में धराशयी हुआ था। जिसके बावजूद भी स्ट्रक्चर सर्टिफिकेट लिए गए। उस दौरान कुछ तकनीकी के बदलाव के बाद दुर्घटना की आशंका कम हुई थी। अब पुरे भोपाल शहर में अलग अलग जगहों पर यूनिपोल की स्थापना में यही गलती दोराही जा रही है. इसका नुकसान आस पास के लोगो को होने की आशंका जाताता है. रीवा में पाई जाने वाली कंपनी यूनिपोल स्थापना का कार्य कर रही है।
सूत्रों के अनुसार मैनिट के विशेषज्ञ इंजिनियर को इस ढांचे की जान करने के बाद स्ट्रक्चर सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए। ताकि कोई दुर्घटना न हो लेकिन यहाँ तो कुछ और ही चल रहा है। गैंट्री में मैनिट के आलावा संबंधी ठेकेदार अपनी ही सूज भुज के अनुसार सर्टिफिकेट बनवाकर कागजी जिम्मेदारियाँ पूरी कर रहा है ।
- निगम प्रशाशन ने गैंट्री को हटाने के दिए निर्देश
कोलार के रोड की सड़को के बीचोबीच इस यूनिपोल की स्थापना कर दी गई है। पर स्थित अमरनाश कॉलोनी की और जाने वाले रास्ते को बनाने का कार्य चल रहा है. और यह यूनिपोल रस्ते के बीचोबीच आ रहा है। निगम प्रशाशन ने गैंट्री को हटाने का निर्णय लिया।