- कांग्रेस पार्टी में मचा घमासान
- कमलनाथ-सिंधिया में आई दरार
- सड़कों पर उतरने वाले बयान पर कमलनाथ ने दिया जवाब
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का सड़क पर उतरने वाला बयान इस समय प्रदेश की सियासत को गरमा चूका हैं। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी (आमलोगों की) मांगें पूरी नहीं हुई तो वह लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे। उनके इस बयान को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं।
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सिंधिया के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जबकि कई नेताओं ने इस पर चुप्पी साधे रखी। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जो अब एक और चर्चा का विषय बन गई हैं।
सीएम कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर चौंकाने वाली बात कही हैं। इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आने की संभावना बढ़ गई हैं। सीएम कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि तो वह उतर जाएंं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार का घेराव किया हो। वो इस से पहले भी कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बोल चुके हैं। लेकिन इस बार सिंधिया के सड़कों पर उतरने वाला बयान ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया हैं।