भोपाल – विजिविलटी हुई जीरो, रोकी गई उड़ाने, कई उड़ानों को किया गया डायवर्ट

भोपाल – मध्यप्रदेश ही राजधानी भोपाल में आज भले ही बारिश से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन ख़राब मौसम होने के कारण भोपाल में आज सुबह जीरो विजिविलटी रही। जिसकी वजह से राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स ना तो लैंड हो पाई और ना ही उड़ान भर पाई। 

बताया जा रहा है कि मुंबई से हजयात्रियों को लेकर आ रही विशेष फ्लाइट करीब 45 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाती रही। इसके बाद एटीसी ने इसे नागपुर डायवर्ट कर दिया। 

इसके अलावा दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी जीरो विजिविलटी के कारण आसमान में चक्कर काटती रहीं। हालांकि फ्लाइट भोपाल में लैंड नहीं कर पाई, जिसके बाद इसको वापस दिल्ली भेजा गया। ऐसा ही हाल मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स का भी हैं। 

बताया जा रहा है कि विजिविलटी क्लीयर होने के बाद ये फ्लाइट नागपुर से भोपाल के लिए उड़ान भरेगी।
 

Exit mobile version