क्या कहा एसटीएफ को डॉ.चंद्रेश ने

भोपाल:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनकर लालजी टंडन को फोन करने वाले आरोपी डॉ. चंद्रेश कुमार शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप वाघेला की दो दिन की  पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए | एसटीअफ ने दोनों को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया था | मामले की संजीदगी को देखकर दोनों की तीन दिन की पुलिस रिमांड बड़ा दी है | दोनों से अलग-अलग और सामूहिक  पूछताछ की गई है | जहां चंद्रेश ने एसटीएफ को यह बताया कि 2012 ,2013 और 2014 में रामनरेश यादव जब राज्यपाल थे , तब उसने तीन साल में कई विवि के कुलपतियों की नियुक्तियों में अहम भूमिका निभाई थी | पूछताछ में यह बात बात भी सामने आया है कि तत्कालीन राज्यपाल यादव ,डॉ शुक्ल पर अधिक भरोसा करते थे | इसी का फयदा उठाकर डॉ.शुक्ला कई काम करवाते थे |  डॉ.चंद्रेश पर आरोप लगने के बाद , डेंटल काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने बर्ख़ास्त कर दिया है

Exit mobile version