दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष पद का चुनाव : मनोज जैन बांगा ने फार्म किया जमा

भोपाल : राजधानी भोपाल में 10 अप्रैल को दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। इस पद के उम्मीदवार मनोज जैन बांगा ने फार्म जमा कर दिया है। फार्म जमा करने से पहले उन्होंने चौक जैन मंदिर में दर्शन भी किए। 

बता दे कि सभी उम्मीदार अपने अपने फार्म जमा कर चुके है। वहीं, उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी जारी की जा चुकी है। अब 10 अप्रैल को मतदान होगा, एवं उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। 

मिली जानकरी के अनुसार 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। बताया जा रहा है कि मतदान के लिए तीन केंद्र (आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चौक भोपाल इसके अलावा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जवाहर चौक और नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर झिरनों) बनाए गए है जहां मतदान होगा। वहीं, शाम 7 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

बताते चले कि है गत दिवस दिनांक 30 मार्च को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में चुनाव सम्बन्धी बैठक रखी गई थीं, जिसमे जैन समाज के लोगों ने निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाने कि मंशा जताई थीं।

Exit mobile version