Bhopal Breaking : भोपाल CMHO डॉ सुधीर डहेरिया का हुआ ट्रांसफर ,जाने कौन हैं भोपाल के नए CMHO ?

भोपाल से गौतम कुमार कि रिपोर्ट 
भोपाल के CMHO डॉ सुधीर डहेरिया(sudhir Daheriya) का ट्रांसफर सिहोर कर दिया गया है। अब भोपाल के नए CMHO डॉ प्रभाकर तिवारी(Prabhakar Tiwari) होंगे। इस समय अचानक से यह फैसला क्यों लिया गया इसका अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। 

बता दें डॉ डहेरिया की तस्वीर ने उन्हें सोशल मीडिया पर रियल हीरो बना दिया था। इनकी तारीफ़ करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा था ,”मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।”

 

अपनी एक फ़ोटो से सोशल मीडिया की सनसनी बन बैठे भोपाल CMHO डा सुधीर डहेरिया का ट्रांसफर सीहोर कर दिया गया है उनकी जगह डा प्रभाकर तिवारी भोपाल के नए CMHO होंगे।@ABPNews @RubikaLiyaquat @SanjayBragta @awasthis @anandrai177 #Coronafighters pic.twitter.com/ffRbF9ARLe

— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 8, 2020

“>http://

 

Exit mobile version