क्यों अचानक राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ? क्या इस मुद्दे को लेकर सीएम और राज्यपाल में हुई है कोई बातचीत
- सीएम कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन की हुई मुलाकात
- दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चला बात चीत का दौर
- क्या इस मुद्दे पर बनी है दोनों की कोई सहमती?
- कांग्रेस बीजेपी फिर आमने सामने
भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल देर शाम अचानक राजभवन पहुंच गए, जहां उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ और लालजी टंडन के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत का दौर चला। खबरों की मानें तो इन दोनों के बीच भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता और शीतकालीन सत्र के साथ कई विभागों के मामलों को लेकर भी चर्चा हुई हैं।
दरअसल ह्लाद लोधी की सदस्यता को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं। बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस मामले को लेकर राज्यपाल से मिल चुके है, और उन्हें ज्ञापन सौंप चुके हैं। ऐसे में अचानक सीएम कमलनाथ का राजभवन पहुंचना और राज्यपाल से मुकालात करना, कुछ अलग इशारा कर रहा हैं।
गौरतलब है कि प्रह्लाद लोधी की विधायकी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े तक पहुंच चूका हैं। एमपी सरकार ने एडवोकेट जनरल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की हैं। इसमें प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर हाईकोर्ट का स्टे हटाने की अपील की गई हैं। बीजेपी ने भी प्रह्लाद लोधी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की हैं।